पोहरी: पोहरी में टोकन वितरण के बाद खाद के लिए छूटे किसानों का मुख्य चौराहे पर हंगामा, प्रशासन ने दी समझाइश
Pohri, Shivpuri | Oct 29, 2025 पोहरी में प्रसाशन के द्वारा टोकन प्रणाली के माध्यम से खाद का वितरण कराया जा रहा है। ऐसे में आज सुबह से ही किसानों की भीड़ टोकन वितरण स्थल पर एकजुट हो गयी। एसडीएम अनुपम शर्मा ने बुधवार शाम 6 बजे बताया कि वितरण केंद्र पर 1650 कट्टे स्टॉक में मौजूद थे जिसके चलते 500 किसानों को सुबह से ही टोकन बांट दिये उसके बाद छूटे किसानों ने हंगामा किया जिन्हें समझाइस दी गयी।