बक्सर: बक्सर में रामलीला मंच पर संतों द्वारा 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ
Buxar, Buxar | Sep 14, 2025 श्री रामलीला समिति, बक्सर के तत्वावधान में 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ किला मैदान स्थित विशाल रामलीला मंच पर हुआ। आयोजन का शुभारंभ रविवार को लगभग 8:30 बजे रात्रि में किया गया. शुभारंभ बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज और सीताराम विवाह स्थल के महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने संयुक्त रूप से किए.