पाली: किसान केसरी पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 लोग घायल, बांगड़ हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान केसरी पेट्रोल पंप के निकट मोटरसाइकिल पर सवार तीन जने जो हेमावास से लांबिया गांव जा रहे थे। तभी किसान केसरी पेट्रोल पंप के निकट एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार मांगीलाल,अनसी देवी और सुखिया देवी नामक तीन जने घायल हो गए। तीनों को बांगड़ हॉस्पिटल में करवाया भर्ती।