छतरपुर नगर: ग्राम गठेवरा में जमीनी विवाद में व्यक्ति के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट, ज़िला अस्पताल में भर्ती
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गठेवरा में शिवलाल अहिरवार के साथ उनके ही भाई और बहू ने कुल्हाड़ी से खेत पर आज 15 अक्टूबर दोपहर 1:00 बजे मारपीट कर दी मारपीट के बाद घायल को निजी वाहन से सिविल लाइन खाने लाया गया जहां पर उसने शिकायत की और घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।