कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ौला में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामवीर एवं मुनीश राठौर की कुल तीन झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर झोपड़ियों में रखा भूसा और उपले जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।