महागामा: नयानगर में ऑटो से गिरकर वृद्धा घायल, उपचार के बाद घर भेजी गईं
महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर गाँव मे घुटी निवासी 71 वर्षीय हमीदा खातून, पति मो. मकसूद, गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, वे ऑटो गाड़ी से श्रीमतपुर गांव जा रही थीं। इसी दौरान नयानगर के समीप सड़क पर बने गड्ढे में ऑटो के जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे वे ऑटो से नीचे गिर पड़ीं और उनके सिर में चोट लग गई।