रामपुर मनिहारन: गांव चकवाली में मस्जिद के इमाम को सांप ने काटा, इमाम की मौत, बेटा गंभीर हालत में
रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव चकवाली में मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मस्जिद के इमाम हाफिज ताहिर (33) और उनके 10 वर्षीय बेटे मुदकीर को रात में सोते समय सांप ने काट लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान इमाम की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।