ओडगी: बैकुंठपुर: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में जंगली हाथी ने 3 महीने से जमाया डेरा, लगातार किसानों की फसल कर रहा है चौपट
Oudgi, Surajpur | Nov 10, 2025 सूरजपुर जिले के ओडगी विकास खंड के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की जंगल में जंगली हाथी डेरा जमाया हुआ है वही शाम ढलते ही गांव में आकर किसानों को फसल जमकर उत्पाद मचा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीना से यह जंगली हाथी डेरा जमाया हुआ है