कायमगंज: मोहल्ला सधवाडा में फूलमती मंदिर के सामने धंसी सड़क, जल निगम की पाइपलाइन लीकेज से गहरा हुआ गड्ढा, आवागमन बाधित
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा में फूलमती मंदिर के सामने सड़क धंस गई हैं। सड़क में एक गहरा गड्ढा हो गया है।जिससे आवागमन बाधित हो गया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि जल निगम के पाइप लाइन डालने के बाद उसे ठीक से बंद नहीं किया था। जिसे पानी भरने के कारण सड़क धंस गई।गड्ढा लगभग 8 फुट गहरा और 5 फुट चौड़ा है।इसके ठीक सामने नगर पालिका का एक ट्यूबवेल स्थित है।