भिनगा: सीमा चौकी सुईया व तरुस्मा में SSB ने भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने के लिए नेपाल APF को दिवाली पर भेंट की मिठाई
दीपावली के उपलक्ष्य में भारत-नेपाल की मैत्री और सौहार्द को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से सीमा चौकी सुईया एवं तरुस्मा मे एसएसबी अधिकारियों और जवानों द्वारा नेपाल ए.पी.एफ. के अधिकारियों को मिठाइयां भेंट की।वहीं दोनों देशों की सुरक्षा बलों के बीच पारस्परिक सहयोग, सौहार्द और सीमा सुरक्षा के समन्वय को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई।