तमकुही राज: तमकुहीराज क्षेत्र में गांव-गांव चलाया जा रहा है एचआईवी व एड्स जागरूकता अभियान
तमकुहीराज क्षेत्र के गांवों में एचआईवी व एड्स जैसी गंभीर बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूकता की मुहिम तेज कर दी है। विभाग के निर्देशन में गांव-गांव जाकर लोगों को इस संक्रमण के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। स्कूलों और कॉलेजों में भी विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि समाज में इसके फैलाव को रोका जा सके।