दिवाली से एक दिन पहले समू गांव में नहीं दिखी कोई रौनक, इस बार भी लोग नहीं मनाएंगे दिवाली
समू गांव में दीवाली को लेकर कोई रौनक नहीं देखी जा रही है और सैकडों सालों से दीवाली को मनाने से परहेज किया जाता है। हालांकि दीवाली दिन दीप तो जलाए जाते है लेकिन अगर किसी परिवार ने गलती से भी पटाखे जलाने के साथ साथ घर पर पकवान बनाने का काम किया तो फिर गांव में आपदा आएगी या फिर अकाल ही किसी की मृत्यु हो जाएगी।