गुना: परांठ गांव के तालाब में केमिकल डालने की आशंका, जल जीवों की हो रही मौत, पानी से आ रही बदबू, लिए गए सैंपल
Guna, Guna | Sep 14, 2025 गुना में बमोरी तहसील की ग्राम पंचायत परांठ के तालाब के नाले में ग्रामीणों ने अज्ञात शख्स द्वारा कोई केमिकल डालने की आशंका जताई है। 14 सितंबर को जारी वीडियो में 13 सितंबर को तालाब में जल जीवो की मौत हो रही है पानी से बदबू आ रही है। लोग तालाब किनारे नही जा पा रहे। स्थानीय CHO ने पानी का सैंपल लिया है। संबंधित विभाग से लोगों ने पानी की जांच की मांग की है।