नाला: पियारसोला समेत कई गांवों में वीएचएसएनसी की बैठक, स्वच्छता और पोषण पर हुई चर्चा
Nala, Jamtara | Oct 20, 2025 पियारसोला आदि गांव में सोमवार को अपराह्न करीब 2 बजे भीएचएसएनसी की बैठक हुई। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की इस बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी बनलता घोष ने की। इस दौरान एचबीएनसी, एचबीवाईसी, परिवार नियोजन की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के बीच नवजात बच्चों की देखभाल तथा पोषण संबंधी सलाह दी गई।