गावां बाय पास सड़क किनारे अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के द्वारा महाराज जरासंध की प्रतिमा स्थापित कर शनिवार की सुबह ग्यारह बजे पूजा अर्चना की गई। इस दौरान लोग जय जरासंध व जय मगधेश के नारे लगा रहे थे। रात्रि में जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।