सहावर: बनूपुरा बंबी में खंदी कटने से खेतों में भरा पानी, 30 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न, किसानों में रोष
अमांपुर। कस्बे के सहावर रोड पर स्थित बनूपुरा बंबी की खंदी कटने से गेंहू की 30 बीघा फसल जलमग्न हो गई। फसल गिरकर खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने तहसील व सिंचाई विभाग को सूचना दी है,पूरे मामले की जानकारी आज रविवार एक बजे मीडिया को दी गयी है।