नौडीहा बाज़ार: चराई टू पंचायत में डीएमएफटी फंड से लगा जलमीनार खराब, ग्रामीण परेशान
डीएम एफटी फंड से लगा जलमीनार खराब ग्रामीण परेशान। प्रखंड के चराई टू पंचायत के नावाडीह गांव में डीएम एफटी मद से लगा जलमीनार खराब हो गई हैं। लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई इन जलमीनारों से ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। आसपास के क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार को शुद्ध लेने वाला कोई नहीं