ढाका: स्वच्छता पखवाड़े के तहत ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, विधायक ने किया शुभारंभ
सोमवार को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया गया था। ढाका विधायक पवन जायसवाल ने विधिवत रूप से फीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में उपस्थित 307 मरीजों व जरूरतमंद लोगों की जांच कर दवाईयां दी गई।