बरबीघा: बरबीघा विधानसभा से कई दिग्गजों ने कराया नामांकन, सांसद विवेक ठाकुर रहे मौजूद
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। 17 अक्टूबर अंतिम तिथि तय है। गुरुवार दोपहर 12 एनडीए गठबंधन की ओर से बरबीघा से पुष्पांजय कुमार और शेखपुरा से रणधीर कुमार सोनी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर नवादा सांसद विवेक ठाकुर दोनों प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।