खरीक: उसमानपुर से 15 लीटर देशी शराब बरामद
खरीक थाना गश्ती टीम उसमानपुर मोड़ के पास भ्रमणशील थी तो देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर लदे गैलेन लेकर खैरपुर की ओर जा रहे थे जो पुलिस वाहन को देख भागने लगा जिसे आशंका के आधार पर साथ के बल के सहयोग पीछा कर पकड़ लिया गया। तत्पश्चात् उक्त साइकिल पर लदे गैलेन की तलाशी लेने के क्रम में कुल 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया साथ ही साइकिल