कासगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में शिक्षिका से छेड़छाड़ और पिस्टल से स्कूल के बच्चों को डराने का आरोप, एफआईआर दर्ज
सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए एक शिक्षिका ने बताया कि वह एक निजी विद्यालय में पढ़ाने जाती है। आरोप है कि कृष्ण विहार कॉलोनी का रहने वाला मंगल नाम का व्यक्ति स्कूल के बच्चों को आकर अवैध पिस्तौल दिखाकर डरता और शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करता है। शिकायत करने पर आरोपी की बहन ने गाली गलौज की। पुलिस ने आरोपी भाई - बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।