तानसेन: ग्वालियर में सनसनी: नवाब साहब के कुएं पर मिली लावारिस बोरी, खोलने पर निकला पशु का शव
ग्वालियर में सनसनी: नवाब साहब के कुएं पर लावारिस बोरी से निकला खून, खुलासा हुआ तो निकला पशु का शव ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिंदे की छावनी स्थित नवाब साहब के कुएं के पास एक बंद बोरी लावारिस हालत में मिली। बोरी से खून रिसता देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।