कटोरिया: टंगेश्वर के पास ऑटो पलटने से 5 ऑटो सवार घायल, एक की मौत
Katoria, Banka | Oct 14, 2025 सूईया- बेलहर रोड स्थित टंगेश्वर के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ऑटो पलट गयी। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 5 लोग घायल हो गया। जिनमें गंभीर रूप से घायल कन्हैया प्रसाद की मौत बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। देवघर सदर अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शाम करीब चार बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया।