गुलाबगंज: स्कूल वैन चालक को बालिका से दुराचार के मामले में मिली 20 साल की कठोर सजा, DPO ने की पुष्टि
शुक्रवार सुबह 11 विशेष जिला लोक अभियोजक जेएस तोमर ने बताया कि गुलाबगंज थाना क्षेत्र में इसी साल 7 जनवरी को 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ वहां की एक वैन चालक ने चालक की सीट पर बिठाकर उसके साथ गलत काम किया था। गुलाबगंज थाने में संबंध में शिकायत दर्ज कराई। न्यायालय ने आरोपी को 20 साल की कडी सजा और 20 हजार का अर्थ दंड सुनाया।