बड़वाह: बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 में एसआईआर का ईआरओ सत्यनारायण दर्रा के मार्गदर्शन में 84% कार्य हुआ पूर्ण
मध्यप्रदेश के बड़वाह विधान सभा क्षेत्र 182 में ERO सत्यनारायण दर्रा के मार्गदर्शन में एसआईआर का काम 84 प्रतिशत सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुका है।यहां पर राजस्व विभाग के बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे सनावद तहसीलदार सहित पटवारी,बीएलओ, कर्मचारियों सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,पंचायत के सचिव,रोजगार सहायक आदि सभी मिलकर रात दिन एसआईआर के काम में लगे हैं