खूंटपानी: बासाहातु के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक बच्ची घायल
खरसावां-भोया चक्रधरपुर मुख्य मार्ग के बासाहातु गांव के समीप रविवार दोपहर लगभग 12 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव निवासी बिशनाथ मुंडारी अपनी बेटी शकीना मुंडारी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बादेया से लेकर अपने घर की ओर वापस आ रहा था. इस दौरान बासाहतु गांव के समीप बाइक के नियंत्रित होने से