ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने संसाधनों की कमी को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। प्रांतीय समन्वय समिति के आह्वान पर बिना संसाधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन उपस्थिति, गैर विभागीय कार्यों एवं विकास कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है।उसी के क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने डोंगल जमा कर कार्य बहिष्कार किया।