पाकुड़: दिलावर कॉलोनी: राहत नर्सिंग होम में सीजर के बाद मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा
Pakaur, Pakur | Oct 14, 2025 जच्चा की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को डॉ सोहेल अंसारी जो शहर के हाटपाड़ा स्थित अंडा गली में है में किया जमकर हंगामा। दरअसल मामला आज से आठ दिनों पूर्व की है, सदर प्रखंड अंतर्गत जीकरहटती स्थित उदय नारायणपुर की रहने वाली साइना परवीन , उम्र 19 वर्ष जो गर्भवती थी एवं डॉ सोहेल अनवर के क्लीनिक में भर्ती करवाया गया था, परिजनों के अनुसार महिला बिल्कुल स्वस्थ थी।