स्पीति: तांदी-संसारी नाला सड़क डबललेन होगी, लेह और कारगिल की दूरी घटेगी, सीमा सड़क संगठन अधिकारियों ने दी जानकारी
सीमा सड़क संगठन हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के बीच सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। संगठन तांदी-किलाड़-थिरोट-संसारी नाला सड़क को डबललेन कर इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। सड़क निर्माण के लिए तांदी से सलग्रां तक लगभग 100 बीघा निजी भूमि का अधिग्रहण होना है।