डूंगरपुर: राणा पूंजा भील की जयंती पर बीपीवीएम ने एसबीपी कॉलेज से निकाली रैली, जीवनी पर किया प्रकाश डालना
राणा पूंजा भील की जयंती को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने दोपहर 12 बजे एसबीपी कॉलेज से राणा पूंजा सर्कल तक रेली निकाली। वही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। तुषार परमार और विजयपाल होता ने राणा पूंजा की जीवनी पर प्रकाश डाला। और उनके दिए मार्गदर्शन पर चलने की बात कही।