मालपुरा: मालपुरा रोडवेज डिपो परिसर में सवारियां उठाने को लेकर रोडवेज कार्मिक और लोक परिवहन चालक परिचालक के बीच हुई झड़प
Malpura, Tonk | Oct 15, 2025 केकड़ी से मालपुरा होते हुए जयपुर के लिए शुरू हुई लोक परिवहन बस सेवा आज बुधवार को पहले ही दिन विवादों में आ गई बुधवार की शाम तकरीबन 4 बजे मालपुरा रोडवेज डिपो परिसर में घुसी लोग परिवहन बस चालक व परिचालक द्वारा सवारिया उठाई गई तो रोडवेज कार्मिकों ने विरोध किया दोनों के बीच हुई झडप, वीडियो वायरल