सोहागपुर: नगर के सर्किट हाउस में आत्मनिर्भर भारत अभियान व जीएसटी सुधारों पर हुई पत्रकार वार्ता
भाजपा द्वारा नगर के सर्किट हाउस में बुधवार की दोपहर 12 बजे लगभग आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री दिलीप जायसवाल ने जीएसटी सुधार को देश के लिए "आर्थिक दीपावली का तोहफा" बताया। उन्होंने कहा कि अब दो दरों की सरल कर संरचना लागू की गई है, जिससे उपभोक्ताओं और कारोबारियों को राहत मिलेगी। आत्मनिर्भर भारत को राष्ट्रीय संकल्प बताते हुए स्वदेशी अपनाने अपील की।