बाराकोट: पुलिस ने बाराकोट ब्लॉक में मरोड़ाखान मल्ला बापरू के पास एक महिला को 1.970 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार
शनिवार को थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने दोपहर दो बजे बताया कि एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रुटिन चैंकिन अभियान चलाया। इसी बीच संदिग्ध दिखने पर एक महिला भागने लगी। तलाशी लेने पर लक्ष्मी फर्त्याल (35) निवासी मल्ला बापरु कब्जे से 1.970 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।