बूंदी के देईखेड़ा क्षेत्र में कोटा दोसा मेगा हाइवे पर लबान के समीप बेकाबू ट्रक के पलटने से हुए हादसे में पैदल यात्रियों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हादसे के लिये एक्सप्रेस के भारी वाहनों की मेगा हाइवे से आवाजाही को कारण बताने पर जिला कलेक्टर ने एक्सप्रेस वे लबान टोल नाके पर वाहनों की आवाजाही 8 जनवरी तक के लिये बन्द करने निर्देश दिए थे ।