तिलहर: बरहा मोहब्बतपुर गांव में मेड तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज की FIR
दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र में खेत की मेड तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष की राजवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 12 सितंबर को दूसरे पक्ष पर लोगों ने खेत की मेल काट दी थी। मेड काटने का विरोध किया गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। इस दौरान दूसरी पक्ष की हीरा काली ने पुलिस को शिकायत देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।