सीकर: खाटू श्याम जी में दर्शन करने आई बुजुर्ग महिला का सोने का कंगन काट ले गई
Sikar, Sikar | Oct 5, 2025 खाटू श्याम जी में सोने का कंगन काट ले गई महिलाएं खाटू श्याम जी मैं दर्शन करने आई बुजुर्ग महिला का सोने का कंगन काटकर चोरी कर लिया गया दो महिलाओं ने शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया अब बुजुर्ग महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है मामले में दिल्ली के नागल राय एरिया के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग वेदप्रकाश शर्मा ने दोपहर 3 बजे केस दर्ज करवाया