बारां: तुलसा कोटड़ी के पास बाइक अनियंत्रित होकर श्वान से टकराई, एक व्यक्ति घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती
Baran, Baran | Sep 22, 2025 तुलसा कोटडी के पास बाइक सवार श्वान से टकराकर गंभीर घायल हो गया जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल सूत्रों और परिजनों के अनुसार कोटडी सुंडा गांव निवासी ईश्वर सिंह पुत्र बालमुकुंद मीना काम से तुलसा कोटडी जा रहा था इसी दौरान बाइक के सामने अचानक श्वान आ गया जिससे यह टकराकर गंभीर घायल हो गया