बुढ़ाना: बडोत रोड बायंवाला पुलिस चौकी से आगे 62 वर्षीय शमीम उर्फ कालू पुत्र अब्दुल हमीद का शव मिला, मचा हड़कंप
बुढ़ाना कस्बे के बडोत रोड पर पुलिस चौकी बायंवाला से आगे 62 वर्षीय व्यक्ति शमीम उर्फ कालू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला कस्यावान कस्बा बुढाना का शव मिलने से मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था मे समीम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने किया शमीम को मृत घोषित, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया माना