खैरथल के जिला कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का किया निरीक्षण
खैरथल जिला कलेक्टर ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत नूर नगर में ग्रामीण सेवा शिविर और खैरथल नगर परिषद सहित किशनगढ़ बास नगर पालिका में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।