तिंवरी: ओसिया की बेटी जिज्ञासा राजपुरोहित को कृषि विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिला सम्मान
ओसिया के बड़ा बास की जिज्ञासा राजपुरोहित को कृषि विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुष्कर में आयोजित विमल मुनि आश्रम ट्रस्ट के समारोह में सम्मानित किया गया। जिज्ञासा ने बारहवीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके सम्मान पर परिवार और ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।गुरूवार शाम 7बजे मिली जानकारी ।