बांधवगढ़: भरौला पुलिया के पास दर्जन भर युवकों ने युवक से की मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
उमरिया जिले के कोतवाली थाना के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के भरौला के पास पुलिया में दर्जन भर युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। जानकारी के बाद सिविल लाइन चौकी पुलिस जांच में जुट गई है। घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है। वीडियो सोमवार को सामने आया है। वीडियो में लग 10 से 12 युवक एक युवक को लाट मारने के साथ जमीन में गिरा कर डंडों से मार रहे हैं।मामला दर्ज।