संभल: संभल के संभल गंवा रोड पर बुलेट और टेंपो की जोरदार टक्कर, 4 शिक्षक और बुलेट चालक घायल, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
संभल के संभल गंवा रोड पर बुलेट और सवारी टेंपो की टक्कर में शिक्षक और बुलेट सवार व्यक्ति घायल हो गया। इस हादसे में चार शिक्षक समेत पांच लोग घायल हुए। घटना उस वक्त हुई जब शिक्षक टेंपो से विद्यालय जा रहे थे,तभी बुलेट सवार स्टैंड करते हुए तेज रफ्तार में था। टेंपो चालक ने बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों वाहन टकरा गए।