खेरागढ़: गांव भिलावली में टीटीएसपी टंकी की मोटर के स्टार्टर में करंट आने से मोटर चालू कर रहे युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Kheragarh, Agra | Sep 28, 2024 खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव भिलावली में टीटीएसपी टंकी की मोटर के स्टार्टर में करंट आने से मोटर चालू कर रहे युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है भिलावली निवासी रजत पुत्र सियाराम शनिवार सुबह करीब 10 बजे टीटीएसपी टंकी की मोटर स्टार्ट कर रहा था स्टार्टर में करंट आने से रजत जमीन पर गिर गया परिवारीजन रजत को निजी चिकित्सालय ले गये जहा रजत को म्रत घोषित कर दिया।