बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला क्षेत्र मे फायर सेफ्टी मानको की अनदेखी पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।राजस्व और पुलिस विभाग की सात सदस्यीय संयुक्त टीम ने 10रिसॉर्टों की जांच की और फायर सेफ्टी मानको की अनदेखी करने वाले 5 रिसोर्ट पर कार्रवाई की।जिन रिसोर्ट पर कार्रवाई की गई उनमे मानसून होटल,अशोका रिसोर्ट,वाइल्ड हैवन,पलाश कोठी,इनफिनिटी रिसोर्ट और जंगल माटी शामिल है