लुण्ड्रा: दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम संखौली पंचायत भवन प्रांगण में पहली बार पंचायत के सौजन्य से भजन संध्या का आयोजन किया गया
Lundra, Surguja | Oct 11, 2025 हम आपको बता दें कि आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को रात 10:00 बजे ग्राम पंचायत सखौली के पंचायत भवन के प्रांगण में आज पंचायत के सौजन्य से आज पहली बार भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में समा बांधने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक लल्लू राजा पहुंचे।