बरेली: नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, दो लाख रुपये व सोने के जेवर लेकर फरार हुए
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आरोप लगाया कि रिश्तेदार की उकसाहट पर उसकी 17 वर्षीय बेटी दो लाख रुपये और सोने की लर लेकर घर से निकल गई। तलाश में पता चला कि रिश्तेदार ही उसे ले गया है। विरोध पर परिजनों ने बदनामी और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।