चुनार: जमालपुर के हसौली ग्राम पंचायत में नेत्र शिविर में 231 मरीजों का हुआ उपचार, 117 मरीजों को चश्मा और दवा का वितरण किया गया
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 231 मरीजों का हुआ उपचार। 117 मरीजों को चश्मा एवं दवा का किया गया वितरण। जमालपुर क्षेत्र के हसौली ग्राम पंचायत भवन पर रविवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राय गोविंद श्याम ट्रस्ट सेहमलपुर वाराणसी द्वारा आयोजित इस शिविर में सैकड़ों नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया।