हरिपुर: बनखंडी के पास बगलामुखी मंदिर के पास एचआरटीसी वोल्वो बस पर एक्सयूवी में सवार युवकों ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल
Haripur, Kangra | Oct 17, 2025 शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात बनखंडी के प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर के पास दरगाह में एचआरटीसी वोल्वो बस पर हमले की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोषय फैला दिया है चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही बस पर उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी गाड़ी में सवार युवकों ने बीच सड़क पर हमला किया तथा बस चालक और परिचालक की पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि युवक नशे में थे।