मानसी: मानसी रेलवे मैदान में जिला फुटबॉल संघ की बैठक आयोजित
Mansi, Khagaria | Nov 23, 2025 मानसी प्रखंड अन्तर्गत खगडिया जिला के धरोहर मानसी रेलवे मैदान के परिसर मे जिला फुटबाल संघ, खगडिया का बैठक जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डु की अध्यझता मे आहुत की गयी ।बैठक का मुख्य उद्देश्य कमिटि का बिस्तार करना और महिला की भागदारी देने पर बिचार करने के लिए रखा गया ।सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कमिटि मे महिला की भागीदारी सुनिश्चित करने के आलोक मे राज्य स्तरी