खुर्जा: खुर्जा में जेवर अड्डा चौराहे पर मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट, एक ही पक्ष के 2 लोग घायल
खुर्जा में सराय नसरुल्लाह खान निकट जेवर अड्डा चौराहे परमामूली कहा सुनी में दो पक्षों में मारपीट हो गई,जिसमें एक ही पक्ष के दो लोग घायल हो गए,पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लोहे की रोड व हथौड़े से हमला किया गया,दोनों पक्षों की पूर्व से रंजिश बताई जा रही है, मारपीट में एक युवक एक युवती घायल हुए, इसके बाद पुलिस को सूचनादी गई, मंगलवार रात्रि लगभग 8:00 बजे की घटना।